तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उप स्थायी अध्यक्ष हाओ फंग ने 13 सितम्बर को ल्हासा में कहा कि अगले पांच सालों में केंद्र सरकार तिब्बत में 226 बड़ी परियोजनाओं का निर्माण करेगी और उन पर कुल निवेश रकम 3 खरब 30 अरब 50 करोड़ य्वान तक पहुंचेगी।
उसी दिन हाओ फंग ने 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अमल के बारे में सम्मेलन में कहा कि चीनी राज्य परिषद द्वारा पारित 12 वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत के केद्रीय मुद्दों के प्रति जन-जीवन, बुनियादी सुविधाओं और विशेष उद्योग के विकास आदि क्षेत्रों की निर्माण परियोजनाओं का बंदोबस्त किया गया है। परियोजना में कुल 3 खरब 30 अरब 50 करोड़ य्वान में 12 वीं पंच वर्षीय योजना के दौरान 1 खरब 93 अरब 10 करोड़ य्वान निवेश किया जाएगा, जिस में 1 खरब 38 अरब 40 करोड़ य्वान चीनी केंद्रीय सरकार का निवेश शामिल है।(देव)