मुंबई स्थित चीनी कौंसुलर जनरल न्यो छींग बाओ ने हाल ही में निमंत्रण पर भारतीय व्यापारियों के प्रतिनिधियों के लिए चीन की बारहवीं पंचवर्षीय योजना में आर्थिक और सामाजिक विकास के लक्ष्यों और कार्यों का और भारत चीनी के संबंध का परिचय दिया।
उन्होंने कहा कि चीन सरकार घरेलू खपत के विस्तार पर ध्यान देगी, आर्थिक विकास के रास्ते में बदलाव लाएगी, हरित अर्थव्यवस्था का विकास करेगी, एवं क्षेत्रीय आर्थिक समन्वित विकास को बढ़ावा देगी। चीन और भारत दोनों देशों के पर्यावरण, ऊर्जा, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन व संस्कृति आदि क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग के लिए व्यापक स्थान है। न्यो ने आशा जताई कि भारतीय व्यापारी बारहवीं पंचवर्षीयय योजना से लाभ उठा कर विशाल घरेलू उपभोक्ता बाजार, हरित अर्थव्यवस्था विकास और मध्यपश्चिम चीन के तेजी से हो रहे विकास में व्यवसाय के मौकों का पूर्ण लाभ उठाएंगे।
इस के आलावा, चीन और भारत आपस में पारस्परिक रूप से लाभप्रद भागीदारी के विकास के लिय, कौंसलुर जनरल न्यो ने आठ सिफारिशें कीं :पहला, द्विपक्षीय व्यापार का आगे विस्तार करना ।दूसरा ,दोनों तरफ निवेश में आपसी सुविधाएं प्रदान करना । तीसरा चीनी और भारत की परिस्थितियों के अनुसार प्रौद्योगिकी विनिमय बढ़ावा । चौथा ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण क्षेत्रों में अधिक से अधिक सहयोग करना । पांचवां चीन और भारत के लघु और मध्यम उद्योगों में आपस में अधिक से अधिक सहयोग करना । छठा दोनों देशों के साथ काम करके बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाना । सातवां बाजार में दोनों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करने का माहौल बनाना । आठवाँ आपसी वीजा की सुविधा प्रदान करना।