लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष माहमूद दजिब्रिल ने 11 सितंबर को घोषणा की कि संबंधित पक्ष राष्ट्रीय अंतरिम सरकार के गठन पर सलाह मशविरा कर रहे हैं। अंतरिम सरकार के गठन की योजना 7 से 10 दिनों में घोषित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंतरिम सरकार का गठन लीबियाई जातीय सुलह के तीन तरीकों में से एक है। गठित होने वाली अंतरिम सरकार पूर्वी व पश्चिमी लीबियाई क्षेत्रों का प्रशासन करेगी, जिनमें कुछ कद्दाफ़ी सशस्त्र के कब्जे में भी हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद अधिकांश क्रांतिकारी सशस्त्रों को इकट्ठा कर उन्हें वेतन भी देगी, साथ ही तेल उत्पादन का भी विकास किया जाएगा।
इसके साथ साथ, लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अध्यक्ष अबदुल जालील ने कहा कि नया लीबिया एक कानून, आधारभूत संरचना व कल्याण संपन्न देश होगा। इस्लाम देश के कानून निर्माण का प्रमुख आधार होगा।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्टोरिआ नुलैंड ने यह जानकारी दी कि नाइजर सरकार ने कहा है कि गद्दाफ़ी का तीसरा बेटा सादी गद्दाफी नाइजर में प्रवेश कर चुका है, जबकि नाइजर उसे नज़रबंद करना चाहता है।
(श्याओयांग)