दक्षिण फ्रांस स्थित मार्कोउले परमाणु बिजली संयंत्र में परमाणु अपशिष्टों को प्रोसेस करने वाली एक भट्टी में 12 सितंबर को हुए विस्फ़ोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। फ़्रांस की मीडिया रिपोर्ट में घटना की जानकारी दी गयी है।
फ़्रांस के परमाणु सुरक्षा विभाग ने बताया कि मार्कोउले परमाणु बिजली संयंत्र में परमाणु अपशिष्टों को प्रोसेस करने के लिए दो भट्टियां हैं। और विस्फोटित भट्टी का मुख्य काम कम व बहुत कम विद्युत-आपूर्ति वाले धातु अपशिष्टों को प्रोसेस करना है। हालांकि मौके पर विद्युत-आपूर्ति सामग्री का रिसाव नहीं हुआ। इसके साथ ही किसी भी घायल व राहत कर्मी के नाभिकीय विकिरण की चपेट में आने की खबर नहीं है। इसलिए स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर कोई कदम उठाने की ज़रूरत नहीं है।वहीं परमाणु सुरक्षा विभाग स्थानीय सरकार व ईडीएफ़ से घनिष्ट संपर्क बनाकर इस घटना के कारणों की जांच के लिये संबंधित पक्षों को मदद देगा।
परमाणु अपशिष्टों को प्रोसेसिंग केंद्र के उच्च संगठन ईडीएफ़ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक औद्योगिक दुर्घटना है, परमाणु दुर्घटना नहीं है। और ईडीएफ़ इसके कारणों की जांच करने के लिये संबंधित पक्षों के साथ सहयोग करेगा।
उसी दिन अन्तराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी(आईएईए) ने फ़्रांस के परमाणु बिजली संयंत्र पर विस्फोट को लेकर आपात व्यवस्था शुरू की है,साथ ही सीईएएफ़ से जल्द ही इस घटना की प्रगति की जानकारी देने की अपील भी की।
(रमेश)