चीन ने 12 सितंबर को घोषणा की कि चीन लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को लीबियाई जनता का प्रतिनिधि मानता है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छ्याओश्वू ने कहा कि 12 सितंबर को चीन ने लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को अपनी मान्यता देने के निर्णय का खुलासा किया। चीन लीबियाई जनता के विकल्प का सम्मान करता है, राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के महत्वपूर्ण स्थान व भूमिका को भी व्यापक महत्व देता है और उसके साथ घनिष्ट संपर्क बरकरार रखना चाहता है। चीन का मानना है कि राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद लीबिया तथा लीबियाई जनता का प्रतिनिधि है। चीन इस के साथ उभय प्रयास कर चीन व लीबिया संबंधों के स्थिर संक्रमण व विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है। आशा है कि चीन व लीबिया के बीच इससे पहले हस्ताक्षरित विभिन्न संधियों व समझौतों का कारगर व संजीदगी से कार्यान्वय किया जा सकेगा।
लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह चीन के स्थान व भूमिका को बड़ा महत्व देता है। वह दोनों के बीच इससे पहले हस्ताक्षरित संधियों व समझौतों का पालन कर सकता है। वहीं एक चीन की नीति पर कायम रहने के साथ-साथ लीबिया के पुनःनिर्माण में चीन की भागीदारी का स्वागत करता है और लीबिया-चीन संबंधों के स्थिर व सतत विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है।
(श्याओयांग)