पाकिस्तान के बाढ पीडि़तों की मदद के लिए चीनी रेड क्रोस ने 50 हजार अमरीकी डाँलर का चंदा देने का फैसला लिया है।12 सितम्बर को पाकिस्तान में चीनी राजदूत ल्यू चैन ने पाक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो के अध्यक्ष जफ़र खाडिर से मिलकर उन्हें यह चंदा दिया।
चीन सरकार ने रविवार को पाकिस्तान को 3 करोड़ य्वान मूल्य की आपात सहायता-सामग्री देने की घोषणा की थी।इस तरह चीन ऐसा देश बन गया है,जिसने इस साल पाकिस्तान के कुछ इलाकों में बाढ आने के बाद सब से पहले पाकिस्तान को सहायता देने का एलान किया है।