चीन के केंद्रीय बैंक के प्रवक्ता ने 12 सितंबर को कहा कि इस साल के शुरू से ही चीन में ब्रोड मनी यानी एम2 की वृद्धि-गति उच्च सतर से घटकर समान्य स्तर पर पहुंची।यह मैक्रो कंट्रो के अनुमान और विवेकी मौद्रिक नीति के अनुरोध से मेल खाता है।इस प्रवक्ता के अनुसार इस साल ऋण और वित्त की स्थिति को देखा जाए,तो वृद्धि की गति धीमी नहीं है।इस साल अगस्त के अंत तक वित्तीय संस्थाओं में चीनी मुद्रा य्वान की ऋण में बची हुई राशि की वृद्धि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में फिर भी 16 प्रतिशत दर्ज हुई।यह वृद्धि दर वर्ष 2000 से 2008 तक औसत स्तर से भी 0.9 प्रतिशत ऊंचा है।
इस प्रवक्ता के मुताबिक हाल में चीन में महंगाई के कई कारणों पर कुछ नियंत्रण हो गया है,लेकिन उन्हें पूरी तरह से नहीं मिटाया गया है।मुद्रास्फीति दर फिर भी ऊंची है।विवेक मौद्रिक नीति का डटकर पालन किया जाना चाहिये।कर्ज के लेन-देन में स्थिर बढ़ोतरी सुनिश्चित की जानी चाहिये।
(लिली)