बहुत से विदेशी विशेषज्ञों और अधिकारियों ने हाल में चीन द्वारा जारी चीन में शांतिपूर्ण विकास श्वेत पत्र को ध्यान दिया और माना है कि इस श्वेत पत्र से जाहिर है कि चीन का विकास विश्व संतुलन व शांति का कुंजीभूत तत्व है।
आस्ट्रेलिया के न्यू साउट वेल्स विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंध-विभाग के प्रधान ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन और आस्ट्रेलिया समेत विभिन्न देशों के सहयोग से जाहिर है कि चीन विश्व के साथ जोड़ गया है।इससे शांतिपूर्ण विकास की चीन की इच्छा देखी जा सकती है।
बल्गारिया के सुरक्षा-मामलों के विशेषज्ञ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य देश के रुप में चीन हमेशा राजनयिक माध्यमों से, न कि सैन्य उपाय से सवालों का समाधान करने का पक्ष लेता है।उन का कहना है कि चीन का विकास विश्व संतुलन व शांति का कुंजीभूत तत्व बन गया है।
अमरीकी कैटो संस्था के विशेषज्ञ का कहना है कि श्वेत पत्र से जाहिर है कि चीन का अधिकतर ध्यान अपने आर्थिक विकास पर है,न कि दूसरे स्थानों के कठिन सवालों पर।(होवेइ)