परंपरागत चीनी त्यौहार मध्य शरद उत्सव की पूर्वविला में भारत स्थित चीनी दूतावास में 11 सितंबर को यह उत्सव , 1901 क्रांति की शताब्दी, जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में विजय की 66वीं वर्षगांठ और 18 सितंबर घटना की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिये एक सभा आयोजित हुई।नयी दिल्ली में रह रहे प्रवासी चीनियों के प्रतिनिधियों, चीनी विद्यार्थियों समेत करीब 200 लोगों ने इस में हिस्सा लिया।
भारत स्थित चीनी राजदूत चांग यैन ने सभा में कहा कि सौ सालों में अनगिनत देशभक्तियों के प्रयासों से चीन ने विश्व में एक अहम स्थान लिया है।लेकिन यह नहीं भूला जाना चाहिये कि भविषय में और बहुत लक्ष्य होंगे,जो हमें उन्हें पूरा करना होगा।चांग यैन ने सभा में भाग लेने वालों से उम्मीद जतायी कि वे 1901 क्रांति की भावना को विरासत के रूप में लेकर प्रदर्शित करते हुए समान रूप से महान मातृभूमि के एकीकरण तथा चीनी राष्ट्र के विशाल पुनरुत्थान में जुटे हों और सून यट सेन के अपूर्ण सपना पूरा करने के लिये अपना योगदान प्रदान करें।(लिली)