हाल में सीरियाई राष्ट्रपति बशार अल-अस्साद ने यात्रा पर आये अरब लीग के महासचिव नबिल एल-आर्बी के साथ दमिश्क में वार्ता की।वार्ता में वर्तमान में सीरिया की परिस्थिति और सीरिया संकट से निपटाने के लिये अरब सुझाव की च्चा की गयी।
रिपॉर्ट के अनुसार आर्बी के इस दौरे का मकसद यह है कि बशार को सीरिया संकट के निपटारे के लिये सुझाव पेश किया जाए।सुझाव में ये विषय शामिल हैं: आम लोगों के प्रति सभी हिंसक कार्रवाइयों को तुरंत ही बंद किया जाए।सेना शहरों से पूरी तरह से हट जाए,इस तरह से सीरिया में विभिन्न धार्मिक समुदाय मुठभेड़ से बच जाएंगे और विदेशी शक्तियों को सीरिया मुद्दे में हस्तक्षेप करने का बहाना भी नहीं मिलेगा।सेना को राजनीति व नागरिक जीवन से अलग-अलग किया जाए।राष्ट्रपति की ओर से रुपांतरण के स्पष्ट कदम घोषित किये जाएं और राजनीतिक व्यवस्था के बहुतंत्र बदलने का वचन दिया जाए।
इस सुझाव पर सीरिया के विपक्षी संगठन ने 7 सितंबर को घोषणा की थी कि इस अरब सुझाव का आधार अच्छा है।इस सुझाव से सीरिया में जातीय संकट का समाधान किया जा सकेगा।लेकिन सीरिया सरकार ने सुझाव के विषय पर अपनी राय आरक्षित की है।
हालांकि अरब लीग सीरिया संकट के समाधान की प्रक्रिया में शामिल हुआ है,सीरियाई विपक्षी दल और सरकार के बीच फिर भी बड़े गंभीर अतर-विरोध नज़र आये हैं।देश में मुठभेड़ होते रहते हैं।(लिली)