मिस्र सरकार की मध्य पूर्व न्यूज़ एजेंसी की 11 तारीख की एक रिपोर्ट के अनुसार 9 तारीख को इजराइली दूतावास पर हमला होने के बाद मिस्री गृह मंत्रालय ने आपात स्थिति कानून को फिर से मजबूत बनाया है।
उक्त रिपोर्ट के अनुसार इजराइली दूतावास के खिलाफ इस अप्रिय घटना के बाद मिस्री सैन्य समिति ने हिंसक कार्यवाहियों का सामना करने के लिए आपात स्थिति कानून में नई मजबूती लाने का निर्णय किया।
मिस्री पुलिस के अनुसार इजराइली दूतावास पर हुए हमले के मामले के 111 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है।
इस के अलावा मुबारक पर सुनवाई करने वाले काहिरा फौजदारी अदालत ने 11 तारीख को घोषणा की कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मिस्री सेना की सुप्रीम समिति के अध्यक्ष होस्नी टान्टवी और सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ सामी हफ़ेज़ एनान गवाही देने की तिथि को 24 और 25 तारीख तक विलम्ब करेंगे।
9 तारीख की रात को मिस्र में स्थित इजराइली दूतावास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था।मिस्री सुरक्षा सेना ने प्रदर्शनकारियों के साथ लड़ाई की, जिस से तीन लोगों की मौत हुई और 1049 व्यक्ति घायल हुए।इस के बाद काहिरा में हाई अलर्ट घोषित किया गया। (होवेइ)