अमरीका भर में 11 सितंबर की दसवीं बरसी पर अलग-अलग तौर पर न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पैनस्लेवेनिया के सांक्सविले और वाशिंगटन के पेंटागन के पास श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। लोगों ने यहाँ पर 11 सितंबर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
न्यूयार्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास स्थित 4000 वर्गमीटर ग्राउंड जीरो में यह सभा आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने अलग-अलग तौर पर 8.46 बजे, 9.03 बजे, 9.37 बजे, 9.59 बजे, 10.03बजे और 10.28 बजे मृतकों की याद में मौन रखा।
न्यूयार्क में हुए श्रद्धांजलि सभा में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्लू बुश, एंड्रयू कुमो, माइकल ब्लूमबर्ग भी मौजूद थे। उन्होनें औपचारिक रूप से कोई भाषण नहीं दिया।
वाशिंगटन में पेंटागन के पास स्थित 9.11 श्रद्धांजलि पार्क में आयोजित सभा में अमरीकी उपराष्ट्रपति जोए बिडेन के अलावा सुरक्षा मंत्री लियोन पानेटा, माइक मुलेन सहित कई नेताओं और सुरक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया।