लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन समिति की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष महमूड चिब्रिल ने 11 तारीख को घोषणा की कि वर्तमान में संबंधित पक्ष लीबियाई अंतरिम सरकार के गठन पर विचार कर रहे हैं।संबंधित योजना एक सप्ताह या दस दिनों के अंतर जारी होगी।
चिब्रिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय संक्रमणकालीन समिति के अध्यक्ष जलील देश में राष्ट्रीय सुलह का काम संभालेंगे। सुलह उपाय में शामिल हैं अधिकांश क्रांतिकारी सशस्त्र दलों को पुनर्गठित करना, तेल-उत्पाद को बढ़ाना और राष्ट्रीय अंतरिम सरकार बनाना।अंतरिम सरकार देश के पूर्वी और पश्चिमी भाग का प्रशासन करेगी।गद्दाफी की सेना अधिकृत क्षेत्र नयी सरकार के तहत रहेगा।
चिब्रिल ने घोषणा की कि पिछले पांच महीनों में रूके पड़े तेल का उत्पाद 10 तारीख को पुनःआरंभ हुआ है।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार अल्जीरिया के विदेश मंत्रालय ने 11 तारीख को कहा कि अल्जीरिया ने मानवता के आधार पर गद्दाफी के कुछ परिजनों को अपने यहां आने का अनुमोदन किया है।
(होवेइ)