अफगानिस्तान में नाटो की अगुवाई वाली अंतर्राष्ट्रीय सहायता सेना ने 11 तारीख को एक वक्तव्य जारी कर दावा किया कि एक दिन पहले यानी 10 तारीख को मध्य अफगानिस्तान के वर्दाक प्रांत में नाटो के सैन्य अड्डे पर कार बम से हुए हमले में 2 व्यक्ति मारे गए और अन्य 102 जख्मी हो गए।
वक्तव्य के अनुसार इस हमले में 2 अफगान नागरिकों की जान चली गई और अंतर्राष्ट्रीय सहायता सेना के 77 जवान एवं 20 से ज्यादा आम अफगाल लोग घायल हो गए।घायलों को या तो अस्पातालों में भर्ती कराया गया है या घटनास्थल पर इलाज मिला है।
रविवार को तालिबान ने भी अपने एक वक्तव्य में कहा कि आत्मघाती हमलावर ने 9 टन विस्फोटकों से लदे ट्रक को अपने साथ उड़ा लिया।तालिबान ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि 50 से अधिक अमरीकियों को मारा गया है और हेलिकोप्टरों ने घालयों को ले जाने के लिए 16 उड़ानें भरीं।