चीनी वाणिज्य मंत्री छेन ड मिन्ग ने चीन सरकार की ओर से वचन दिया कि चीन और ज्यादा सकारात्मक खुलेपन की रणनीति अपनाएगा और विश्व निवेश व व्यापार के उदारीकरण को गति देगा।
छेन ड मिन्ग ने दक्षिण चीन के शा मेन शहर में आयोजित चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व निवेश मेले में उक्त बात कही। उन्होंने संबंधित देशों से बाजार में उत्पादों के प्रवेश पर परिसीमन को कम करने और बाजार व तकनीक के खुलेपन के स्तर को बढाने की अपील की और यह भी अपील की कि विदेशी पूंज़ी के निरीक्षण में अधिक पारदर्शिता लायी जाए और ज्यादा सकारात्मक रुख से चीनी कंपनियों के निवेश को देखा जाए।
छेन ड मिन्ग का कहना है कि विदेश में प्रवेश करने में चीनी कंपनियों को अधिकांश देशों का समर्थन मिला है, लेकिन कुछ देश दकियानूसी हैं, और यहां तक कि कई बड़े देश राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चीनी पूंज़ी से इन्कार करते हैं।ये कार्यवाही समान रुप से वित्तीय संकट का सामना करने के लिए लाभदायक नहीं है।(होवेइ)