अमेरीका में ग्याहर सितंबर दुर्घटना की दसवीं वर्षगांठ पर स्मृति गतिविधियां चरम पर हैं।राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत बहुत से राजनीतिक नेताओं ने 10 सितंबर को कई स्थानों में आयोजित गतिविधियों में विभिन्न जगतों के लोगों के साथ इन हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
अर्लिंगटन राष्ट्रीय कब्रिस्तान में आयोजित कार्यक्रम में ओबामा ने व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के ज़रिये कहा कि वह अमेरिकियों से प्रार्थना और रतजगा आदि तरीकों से मृतकों की याद करने की अम्मीद करते हैं और विश्वास करते हैं कि अमेरीकी जनता इन मृतकों की सदा के लिए याद रखेगी और उनके परिवारों का समर्थन करेगी।।
ग्याहर सितंबर दुर्घटना में अपहृत किए गए और फिर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए यूनाइटिड एयरलाइंस के नंबर 93 विमान की समृति में आयोजित गतिविधि में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा कि उस हवाई-जहाज़ पर सवार यात्रियों ने अपने प्राणों से आतंकवाद विरोधी यु्द्ध में अपने पहले प्रहार को सफल बनाया।भविष्य में अमेरिका आतंकियों से संघर्ष जारी रखेगा।
न्यूयार्क के मैनहट्टन के डाउनटाउन के बैट्टरी पार्क में 5000 से अधिक लोगों ने 10 सितंबर के सुबह एक दूसरे के हाथों में हाथ मिलाकर कई मील लम्बी कड़ी सी बनायी।वे अल्प दूरी पर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अवशेष की ओर मुखातिब होकर उसे ताकते हुए बगल में जाने-आने वाले
अपरिचित लोगों के साथ हाथ मिलाकर मौन रहे,ताकि मृतकों की समृति हो जाए।(लिली)