लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अध्यक्ष मुस्ताफ़ा अब्देल जलिल ने 10 सितम्बर को लीबिया के तीसरे सबसे बड़े शहर मिस्राटाह से त्रिपोली पहुंचकर निरीक्षण-काम किया। उन्होंने कहा कि अगले चरण का मुख्य लक्ष्य है लीबिया में स्थिरता व सुरक्षा, राष्ट्रीय सुलह और युद्ध के बाद पुर्ननिर्माण करना है।
इधर के दिनों में लीबियाई कार्यकारी ब्यूरो के अध्यक्ष माहमोद जिब्रिल समेत लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अधिकांश सदस्य त्रिपोली पहुंचे, लेकिन पूरे स्तानांतरण का काम अभी सपन्न नहीं है।
शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक सुश्री क्रिस्टिना लागार्ड ने लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कानूनी प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार करने की घोषणा की।अब तक 40 से अधिक देशों और संगठनों ने लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को लीबिया के एकमात्र कानूनी सरकार के रूप में स्वीकार किया है।(देव)