9/11 आतंकवादी घटना की दसवीं वर्षगांठ से पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने 10 तारीख को एक भाषण देते हुए 9/11 हमलों में मारे गए लोगों की स्मृति की और दुनिया भर की जनता से आतंकवाद का विरधा करने की अपील की।
बान की मून का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2006 में विश्व आतंकवाद-विरोधी रणनीति पारित की। यह पहली बार है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों ने किसी आतंकवाद-विरोधी रणनीति पर सहमति प्राप्त की। संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संस्कृतियों के संघ ने आपसी विश्वास व समझ वाला पुल बनाने से आतंकवाद-विरोध का प्रयास बढ़ाने का प्रवर्तन किया।संयुक्त राष्ट्र रोकथाम की कूटनीति अपनाएगा,ताकि विघटन के कगार पर पड़े देशों को गड़बलियों में फंसने से रोकने में सहायता दी जाए।
बान की मून ने दोहराया कि आतंकवाद सारी दूनिया को चुनौती दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र दस सालों से पहले हुए 9/11 आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों की सदा के लिए याद करेगा और आतंकवाद-विरोधी युद्ध में भाग लेने के लिए सभी देशों को प्रोत्साहन देगा, ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए एक और अधिक सुन्दर व सुरक्षित भविष्य बनाया जा सके।(होवेइ)