चीन में अल्पसंख्यक जातियों का नौवां परंपरागत खेल-समारोह 10 सितंबर की रात को देश के दक्षिण-पश्चिमी क्वेई यांग शहर में उद्घाटित हुआ।
इस तरह का खेल-समारोह हर चौथे साल में आयोजित किया जाता है।विभिन्न जातियों के गैर-पेशेवर खिलाड़ी इस में भाग लेते हैं।
मौजूदा खेल-समारोह के दौरान चीन की कुल 55 जातियों के 6771 खिलाड़ी 16 स्पर्द्धाओं और 188 प्रदर्शनों में भाग ले रहे हैं।
खास बात यह है कि इसी खेल-समारोह से पुरस्कार के तौर पर स्वर्ण,रजत और कांस्य की जगह प्रथम स्थान पर 1,द्वितीय स्थान पर 3 और त्रितीय स्थान पर 4 विजेता की नई व्यवस्था अपनानी शुरु होगी।
यह खेल-समारोह 18 सितंबर को समाप्त होगा।
(लिली)