चीनी केंद्रीय बैंक द्वारा 1 सितंबर को जारी आंकडों के मुताबिक गत अगस्त में भी चीनी मुद्रा की सप्लाई घट गई और स्थिर मौद्रिक नीति का क्रियान्यवन जारी रहा,जिसमें शिथिलता का आसार नहीं दीखा ।
अगस्त के अंत में मौद्रिक नीति के एक महत्वपूर्णँ सूचकांक के तौर पर चीनी मुद्रा की `एम टू` जमा राशि 780 खरब 70 अरब य्वान रही ,जो पिछले साल की समान अवधि से 13.5 प्रतिशत अधिक है ।लेकिन गत जुलाई की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम रही।
इसके साथ कर्ज पाना कठिन होने के कारण चीन में बहुत से मझौले व लघु उद्यमों को पूंजी के अभाव के खतरे का सामना करना पड रहा है ।चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के इन उद्यमों की मुनाफा- दर तीन प्रतिशत से भी कम हो गयी है। पूंजी में कमी इस का एक मुख्य कारण है ।