चीन में बुनियादी चिकित्सीय गारंटी की प्रणाली में 1 अरब 27 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता माओ छुनएन ने हाल में जर्मन की राजधानी बर्लिन में यह जानकारी दी।
उन्होंने एक स्वास्थ्य मंच में संबोधित करते हुए कहा कि चीनी स्वास्थ्य प्रणाली के सुधार में उपलब्धि हासिल हुई है। देश में बुनियादी चिकित्सीय गारंटी प्रणाली में शामिल नागरिकों की दर वर्ष 2000 के 15 प्रतिशत से 2010 के 95 प्रतिशत तक बढ़ गई। वर्तमान में 1 अरब 27 करोड़ लोग चिकित्सीय गारंटी का लाभ उठाते हैं। लेकिन यह स्तर फिर भी नीचा है, भविष्य में नागरिकों के चिकित्सीय खर्च का ज्यादा भाग सरकार ज्यादा देगी, रोगियों द्वारा खुद दिए गए चिकित्सीय खर्च तीन प्रतिशत से कम होगा।
(दिनेश)