फ्रांसीसी अर्थ, वित्त व उद्योग मंत्री फ्रंकोइस बारोइन ने 9 सितंबर की रात फ्रांस के मसाइ में कहा कि जी-7 के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक के महानिदेशकों ने विचार-विमर्श के बाद अंतरराष्ट्रीय समन्वय को मजबूत करने का निर्णय लिया है, ताकि वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान के दौरान उत्पन्न धीमी वृद्धि, उच्च घाटा और ऋण खतरे आदि नई चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके।
बारोइन ने 7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक की समाप्ति पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि आर्थिक विकास पर बाजार की चिंताओं को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदायों के बीच समन्वय मजबूत किया जाना चाहिए, ताकि वैश्विक अर्थतंत्र की जोरदार, अनवरत एवं संतुलित वृद्धि साकार हो सके। 7 पश्चिमी देश वित्तीय स्थिरता, विश्वास की बहाली तथा वृद्धि के समर्थन के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।
बारोइन ने कहा कि 7 पश्चिमी देश मुद्रा नीति बनाने में दामों की स्थिरता व आर्थिक पुनरुत्थान को बनाए रखेंगे। जी-7 बैंक व्यवस्थाओं व वित्तीय बाजारों के लचीलापन की गारंटी के लिए आवश्यक कदम उठाएगा और साथ ही विदेशी मुद्रा बाजार में पैदा हुए संभवतः हस्तक्षेप पर नजर रखते हुए उचित अंतरराष्ट्रीय सहयोग करेगा।
(नीलम)