सिनहाई क्रांति की सौंवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विदेशों में रह रहे चीनियों व प्रवासी चीनियों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए।
न्यूयॉर्क में हजारों चीनी मूल वाले लोगों ने मैनहट्टन में इसे मनाने के लिए जुलूस निकाला और विदेशों में रह रहे सभी चीनी मूल वाले व्यक्तियों से चीनी राष्ट्र के पुनरुत्थान व देश की एकता में योगदान करने की अपील की।
ब्रिटेन में चीनी मूल वाले व्यक्तियों व प्रवासी चीनियों के प्रतिनिधियों, चीनी छात्रों व दूतावास के अधिकारियों ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अकादमिक संगोष्ठी में भाग लेते हुए सिनहाई क्रांति के दौरान ब्रिटेन में पढ़ रहे तत्कालीन चीनी छात्रों की भूमिका, क्रांति व चीन की एकता के बीच संबंध और क्रांति में प्रदर्शित देशभक्तिपूर्ण भावना आदि विषयों पर अपने विचार प्रकट किए।
थाइलैंड में हुए समारोह में चीनी राजदूत क्वान मू ने कहा कि थाइलैंड में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्ति व प्रवासी चीनी हमेशा से चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास में योगदान देते रहेंगे।
इसके अलावा, रूमानिया में भी चित्र प्रदर्शनी आयोजित हुई। रूमानिया स्थित चीनी राजदूत ल्यू चङवन ने आशा जताई कि चीनी मूल वाले स्थानीय लोग रूमानिया व चीन के बीच गैरसरकारी आवाजाही में लगातार पुल की भूमिका निभाते रहेंगे।
(ललिता)