चीनी कस्टम द्वारा 10 सितंबर जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पिछले 8 महिनों में चीन में विदेशी व्यापारिक आयात-निर्यात रकम 23 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रही, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 25 प्रतिशत ज्यादा है। व्यापार का अनुकूल संतुलन 92 अरब 70 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 10 फीसदी कम है।
आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में चीन में आयात-निर्यात रकम 3 खरब 20 अरब डॉलर से अधिक रही, जो गत वर्ष की इसी मियाद से 27 प्रतिशत ज्यादा है, जिसमें आयात 1 खरब 55 अरब 50 करोड़ डॉलर रहा, जो एक नया रिकॉर्ड है।
गैरतलब है कि पिछले 8 महिनों में चीन और अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदारी यूरोपीय संघ, अमेरिका, आसियान व जापान के बीच व्यापारिक रकम क्रमशः 22, 18, 27 व 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
(ललिता)