अंतरराष्ट्रीय फौजदारी पुलिस संगठन यानी इंटरपोल ने 9 सितंबर को गद्दाफी और उनके दो साथियों को गिरफ़तार के लिए लाल वांटेद परिपत्र जारी किया। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष सलाहकार इआन मार्टिन ने भी कहा कि सुरक्षा परिषद लीबिया में विशेष दल भेजने पर विचार विमर्श कर रहा है।
इंटरपोल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय फौजदारी अदालत यानी आईसीसी की मांग पर वह गद्दाफी और उनके बेटे सेइफ़ और लीबियाई खुफिया एजेंसी के पूर्व जिम्मेदार व्यक्ति सनोउसी को गिरफ़तार के लिए लाल वांटेद परिपत्र जारी किया है। इंटरपोल के 188 सदस्य देशों में इन तीनों की तलाश की जाएगी। इंटरपोल ने सदस्य देशों से किसी तरह के वैध तरीके से उन्हें गिरफ्तार करने की अपील की।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष सलाहकार इआन मार्टिन ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा कि सुरक्षा परिषद ने महासचिव बान कीमून द्वारा प्रस्तुत लीबिया में विशेष दल भेजने वाले सुझाव पर विचार विमर्श शुरू किया है। उन्हें विश्वास है कि यह सुझाव जल्द ही पारित होगा।
गौरतलब है कि बान कीमून ने सुरक्षा परिषद से लीबिया के पुर्निर्माण की सहायता के लिए एक विशेष दल भेजने का सुझाव पेश किया। उनका विचार है कि यह विशेष दल लीबिया में 3 महीने तक तैनात होगा और वहां की अंतरिम सरकार के अनुरोध पर सहायतार्थ क्षेत्र निश्चित करेगा। विशेष दल राष्ट्रीय प्रभूसत्ता, त्वरित प्रतिक्रिया और अंतरराष्ट्रीय सहायता का कारगर समन्वय आदि सिद्धांतों का पालन करेगा।
(दिनेश)