बयान में कहा गया है कि 11 सितंबर आतंकी हमले के बाद विभिन्न देशों ने साथ मिलकर आतंकवाद का समान विरोध किया है। इस प्रकार का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है और उसे ज्यादा मज़बूत करना चाहिए।
बयान में सुरक्षा परिषद ने कई आतंकी हमले करने पर अल-कायदा और अन्य आतंकी संगठनों की निंदा की। उसने दोहराया कि किसी भी रूप की आतंकी कार्यवाही अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, यह अपराधपूर्ण कार्रवाई ही है।
वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यु वेइमिन ने उसी दिन पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी सहयोग में भाग लेता हे और इसका पूरी तरह समर्थन करता है। इसी क्षेत्र में चीन ने अहम योगदान किया है और वह विभिन्न पक्षों के साथ अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी सहयोग में नई प्रगति की प्राप्ति के लिए समान कोशिश करने को तैयार है, ताकि क्षेत्रीय व वैश्विक शांति, स्थिरता व सुरक्षा को बनाए रखा जा सके।
(मीनू)