मोअम्मर गद्दाफ़ी ने आठ सितम्बर को सीरियाई मीडिया के ज़रिए अपना रिकार्डेड बयान जारी कर नायजर भागने की ख़बरों का खंडन किया है।
गद्दाफ़ी ने कहा कि उनके भागने वाली ख़बर पश्चिमी देशों की मनगढंत रिपोर्टें हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व विदेशी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग 200 से 250 वाहनों के एक काफ़िले ने पांच सितंबर को नायजर के उत्तरी हिस्से में प्रवेश किया, गद्दाफी के भी इस काफ़िले के साथ बुर्किना फ़ासो भागने की संभावना है।
हालांकि बुर्किना फ़ासो व नाइजर ने गद्दाफी के अपने देश में होने की बात का पूरी तरह से खंडन किया है।
वहीं सीरियाई राष्ट्रीय अंतरिम परिषद द्वारा नाइजर व सीरिया की सीमा को बंद करने संबंधी मांग पर नाइजर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा रेखा ज्यादा लंबी होने के कारण गद्दाफ़ी और उसकी सरकार के महत्पूर्ण व्यक्तियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए वह पूरे देश की सीमा को पूरी तरह बंद नहीं कर सकते।
(श्याओ थांग)