लम्बे समय में चीन में पूंजी वातावरण की स्पष्ट प्रतिस्पर्धा ज़ारी रहेगी, साथ ही चीन और सक्रिय खुली रणनीति अपनाएगा। चीनी वाणिज्य मंत्री छन त मिंग ने 8 सितंबर को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन घरेलू मांग बढ़ाने पर जोर दे रहा है, इससे निवेशकों को बेहतर मौके मिलेंगे। चीन की मुख्य भूमि में खुलेपन से निवेशकों को नया मंच मिलेगा और चीन में बेहतर बुनियादी संस्थापनों, पर्याप्त मानव संसाधन और दुनिया के साथ घनिष्ठ संबंध देशी-विदेशी निवेशकों को गारंटी देंगे।
(ललिता)