ईरान के परमाणु मद्दे से निपटने का एक ही रास्ता है वार्ता । और यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के आम हितों से मेल खाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि ली पाओ त्योंग ने 7 सितंबर को सुरक्षा पारिषद में ईरान के खिलाफ प्रतिबंध समिति की सूचना बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि एन.फ़ी.टी. पर हस्ताक्षरित देश के रूप में ईरान को परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग करने का अधिकार है, लेकिन साथ ही संबंधित अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन भी करना चाहिये।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में अगर सभी पक्ष वार्ता व बातचीत के ज़रिए ईरान के परमाणु मद्दे से निपटने का प्रयास करते हैं,तो मध्य पूर्व की शांति व स्थिरता की रक्षा के लिये इस से वास्तविक लाभ होगा।
(रमेश)