वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव न्कुयन फ़ू त्रोंग ने 7 सितंबर को हनोई में चीनी स्टेट कांसुलर ताई पींग गुओ से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान ताई पींग गुओ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव हु चिन थाओ द्वारा न्कुयन फ़ू त्रोंग को दिए जाने वाला मौखिक संदेश पहुंचाया। मौखिक संदेश में हु चिन थाओ ने कहा कि वर्तमान में चीन और वियतनाम को विशेष रूप से समग्र स्थिति का ख्याल रखते हुए चीन-वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक व सामरिक साझेदारी संबंध को सही रास्ते पर आगे बढ़ाना चाहिये।
वहीं न्कुयन फ़ू त्रोंग ने कहा कि चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध का आगे विकास करना वियतनाम की प्राथमिकता वाली दीर्घकालिक रणनीति है। वियतनाम की इच्छा है कि चीन के साथ प्रयास कर दक्षिण चीन सागर मुद्दे का उचित रूप से निपटारा किय़ा जाए व चीन-वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध को और मज़बूत किया जाए।
ताई पींग गुओ ने कहा कि चीन वियतनाम के साथ प्रयास करके विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने का इच्छुक है। साथ ही द्विपक्षीय संबंध में संवेदनशील मुद्दों का उचित रूप से समाधान किया जाएगा,सकारात्मक रूप से दक्षिण चीन सागर में शांति व स्थिरता की रक्षा की जाएगी। और द्विपक्षीय संबंध को स्वस्थ व स्थिर रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
(रमेश)