अमरीकी फेडरल रिजर्व ने 7 तारीख को राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति की जांच रिपोर्ट जारी कर कहा कि अमरीकी आर्थिक बहाली धीमी है और कुछ क्षेत्रों में आर्थिक विकास दर गिरने के आसार नजर आ रहे हैं ।
यह रिपोर्ट फेडरल रिजर्व के अधीन बारह क्षेत्रीय रिजर्व बैंकों की नवीनतम जांच रिपोर्ट के आधार पर बनायी गयी है ।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अनेक क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पाद का विकास धीमा हो गया है ।रिहायशी व वाणिज्यिक आवास बाजार कमजोर है ।अधिकांश क्षेत्रों में कर्ज की मांग व आपूर्ति स्थिर है ,लेकिन कुछ क्षेत्रों में कर्ज की मांग कम होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं ।रोज़गार बाजार की स्थिति स्थिर है और कुछ क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति में सुधार आया है ।