संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 7 तारीख को ब्यान जारी कर उस दिन नई दिल्ली के उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट की कडी निंदा की ।
ब्यान में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद मृतकों के प्रति शोक और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है । सुरक्षा परिषद ने दोहराया कि कोई भी आतंकवादी कार्रवाई ,चाहे वह ,कहीं भी ,कभी भी किसी के भी द्वारा या किसी भी मकसद से की गयी हो , उस के खिलाफ डटकर प्रहार किया जाना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार उस दिन सुबह दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर प्रांगण में हुए बम विस्फोट में अब तक कम से कम 9 लोग मारे गये हैं और 47 घायल हुए हैं ।