भारत की राजधानी नई दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सात तारीख की रात को 11.28 बजे भूकम्प के तीव्र झटके महसूस हुए। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापने की घोषणा की गयी । भूकंप का केंद्र हरियाणा प्रदेश के सोनीपत बताया गया है । पर भूकम्प से मकान ढ़हने तथा मानव हताहत की रिपोर्ट नहीं मिली है । भारतीय भूकम्प विशेषज्ञों ने पहले इस भूकम्प की तीव्रता 6.6 बतायी पर कुछ मिनट बाद इसे सुधारकर 4.2 घोषित की थी । मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह इधर के वर्षों में आए सबसे अधिक तीव्रता का भूकम्प है। दिल्ली के अलावा आसपास के महसूस नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव आदि सब भूकम्प के झटके महसूस हुए । बहुत से लोग मकानों से बाहर निकल आए। ध्यान रहे कि वर्ष 2006 में ही हरियाणा के सोनीपत में 4.1 तीव्रता का भूंकप भी हुआ था । भूकम्प विशेषज्ञों का कहना है कि इस के बाद और गंभीर भूकंप होने का खतरा नहीं है इसलिए शहरवालों में चिन्ता रहने की जरूरत नहीं है ।
|