सुधार प्रक्रिया शुरू करने का वादा पूरा करने के लिए सीरिया को और ज्यादा समय देने की ज़रूरत है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यू ने 7 सितंबर को पेइचिंग में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न पक्षों को रचनात्मक रवैये से शांतिपूर्ण प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए शांतिपूर्ण माध्यमों से वर्तमान संकट का समाधान करना चाहिए, दबाव डालना उचित कदम नहीं होगा।
च्यांग यू ने कहा कि वर्तमान में वहां स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए शीघ्र ही तनाव कम करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके अलावा, वार्ता प्रक्रिया भी लागू करनी चाहिए, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से संकट का समाधान हो सके।
उन्होंने दोहराया कि सीरिया मसले का हल निकालने के लिए सीरिया के नेतृत्व में सहिष्णुतापूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया लागू करना है।
(ललिता)