फिलीस्तीन सितंबर में स्वतंत्र देश की स्थापना संबंधी मुद्दा संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मुख पेश करेगा। चीनी विदेशी मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यु ने पेइचिंग में कहा कि चीन फिलिस्तीन का समर्थन व सम्मान करता है।
उन्होंने स्वतंत्र देश की स्थापना और शांतिपूर्ण वार्ता करने के लिए फिलीस्तीन की प्रशंसा करते हुए समर्थन भी किया।
उन्होंने दोहराया कि वैध राष्ट्रीय अधिकार बहाल करने में चीन हमेशा फिलीस्तीनियों का पक्षधर है। चीन का विचार है कि स्वतंत्र देश की स्थापना फिलीस्तीनियों का जरूरी वैध अधिकार होने के साथ-साथ फिलीस्तीन व इज़राइल के बीच सहअस्तित्व प्राप्त करने का आधार व पूर्व-शर्त भी है। वह मध्य पूर्व क्षेत्र की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए लाभदायक है। स्वतंत्र फ़िलीस्तीन की स्थापना और मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया बढ़ाने का चीन समर्थन करता है।
(मीनू)