थाईवान को हथियार बेचने के अमेरिका के फैसले का चीन ने कड़ा विरोध किया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यु ने 7 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही।
बताया जाता है कि ओबामा सरकार ने थाईवान को हथियार बेचने का फैसला किया है। इस पर च्यांग यु ने कहा कि चीन अमेरिका से चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों, विशेषकर 17 अगस्त की विज्ञप्ति का पालन करने, थाईवान को हथियार बेचने के खतरे को देखते हुए हथियारों की बिक्री बंद करने का आग्रह किया है। ताकि चीन-अमेरिका संबंधों और मुख्यभूमि-थाईवान संबंधों का शांतिपूर्ण विकास हो सके।
17 अगस्त विज्ञप्ति 17 अगस्त 1982 को जारी हुई, जो थाईवान को हथियार बेचने के बारे में है। इसमें अमेरिका ने पहली बार कहा कि थाईवान को हथियारों की बिक्री धीरे-धीरे कम की जाएगी।
(मीनू)