दक्षिण पाकिस्तान के क्वेटा में 7 सितंबर को हुए दो आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए, जबकि 55 घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक पहला विस्फोट क्वेटा के ज़िला आयुक्त के कार्यालय के बाहर एक रिक्शे में फिट किए गए बम से हुआ, इसके थोड़ी देर बाद अर्ध सैनिक बल के एक स्थानीय अधिकारी के घर में दूसरे आत्मघाती हमलावर ने हमला किया। अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 55 घायल बताए जाते हैं। लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बताया जाता है कि पहले विस्फोट के वक्त, ज़िला आयुक्त नसीम लहरी अपने ऑफिस में नहीं थे, इसलिए वे बाल-बाल बच गए। वहीं दूसरे विस्फोट में फ्रंटियर कोर के डीआईजी फारुख शहज़ाद व उनके दो बच्चे घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी हमले में मारी गई। हमले से पास के सरकारी कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है।
गौरतलब है कि इससे पहले क्वेटा में अर्ध सैनिक बलों ने इस सप्ताह अल कायदा के सरगना युनिस अल-मौरितानी और अन्य दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया। अल मौरितानी पर कई बार अमेरिका, यूरोप व ऑस्ट्रेलिया में हमले करने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी अल कायदा के लिए एक गंभीर झटका है। इसलिए इन बम हमलों के पीछे अलकायदा का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
(दिनेश)