चीन द्वारा जारी शांतिपूर्ण विकास शीर्षक श्वेत पत्र का पश्चिम एशिया व उत्तरी अफ्रीका की डांवांडोल स्थिति से कोई संबंध नहीं है। चीनी विदेशी मामलात कार्यालय के नीति अनुसंधान विभाग के प्रमुख वांग याच्वुन ने 7 सितंबर को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहा है, इसके लिए विश्व में शांति का माहौल बनाने की जरूरत है। दुनिया में शांति कायम होना चीन के विकास के लिए ही नहीं, विश्व के अन्य देशों के हितों से भी मेल खाता है।
श्वेत पत्र के अनुसार चीन के मूल हितों में देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा, प्रादेशिक अखंडता, राष्ट्रीय एकता, राजनीतिक व्यवस्था व समाज की स्थिरता और अर्थव्यवस्था व समाज का अनवरत विकास शामिल है।
(ललिता)