Web  hindi.cri.cn
विदेशों में चीन का पूंजी निवेश विश्व के पांचवें स्थान पर
2011-09-07 15:53:16

चीनी वाणिज्य मंत्रालय, चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो और चीनी स्टेट विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो ने 6 सितम्बर को संयुक्त रूप से 2011 विदेशों में चीन के पूंजी विवेश के बारे में विज्ञप्ति जारी की, जिसमें औपचारिक तौर पर वर्ष 2010 में विदेशों में चीन के प्रत्यक्ष निवेश के आंकड़े और विश्लेषण प्रकाशित हुए है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2010 में विदेशों में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश के क्षेत्र में चीन की राशि बढ़ कर विश्व के पांचवें स्थान पर पहुंची और पहली बार जापान और ब्रिटेन जैसे बड़े निवेशक देशों से आगे निकला है, उसी साल तक विदेशों में चीन की कुल निवेश रकम 3 खरब अमेरिकी डालर को पार कर गयी।

वर्ष 2010 में विदेशों में चीन की प्रत्यक्ष निवेश रकम 68 अरब 81 करोड़ अमेरिकी डालर दर्ज हुई जो 2009 से 21.7 प्रतिशत अधिक रही। इस तरह बीते नौ सालों तक इस क्षेत्र में चीन की औसत वार्षिक वृद्धि दर 49.9 फीसदी बनी रही। संयुक्त राष्ट्र व्यापार विकास सम्मेलन में प्रस्तुत वर्ष 2011 विश्व पूंजी निवेश रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में विदेशों में चीन की प्रत्यक्ष निवेश राशि उसी साल की विश्व की इस प्रकार की कुल रकम का 5.2 प्रतिशत बनी, जो विश्व के पांचवें स्थान पर पहुंची है और जापान व ब्रिटेन को पार कर गयी है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता शन तानयांग ने मीडिया से कहा कि आंकड़ों से जाहिर है कि इधर के सालों में विदेशों में चीन के निवेश की गति और पैमाना लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर उन्हों ने कहाः

इन तीन सालों में विदेशों में चीन का निवेश तेज गति से हो रहा है। 2010 में चीन की निवेश रकम 68 अरब 80 करोड़ अमेरिकी डालर तक पहुंची, इस से आगे 2009 और 2008 में यह रकम 60 अरब अलग अलग रही, तीनों को मिलाकर एक खरब 80 अरब हुई। विदेशों में चीन के निवेश की कुल पूंजी 3 खरब 17 अरब और 20 करोड़ अमेरिकी डालर में है, जिन में 60 फीसदी की राशि इन तीन सालों में लगायी गयी है। इस से जाहिर है कि विदेशों में चीन का पूंजी निवेश तेज गति से हो रहा है।

विज्ञप्ति में दिए गए आंकड़ों से जाहिर है कि ओशिनिया और यूरोप में चीन का प्रत्यक्ष निवेश सब से ज्यादा बढ़ा है। वर्ष 2010 के अंत तक ओशिनिया में चीन की कुल निवेश राशि 8 अरब 61 करोड़ अमेरिकी डालर हुई जो 2005 की तुलना में 13.2 गुनी बढ़ी और यूरोप में यह रकम 5 अरब 96 करोड़ 30 लाख डालर है जो 101 प्रतिशत बढ़ी है। प्रेस प्रवक्ता शन तानयांग ने कहा कि यूरोप में चीन के निवेश में आयी तेजी इस का द्योतक है कि विदेशी बाजारों में चीनी कारोबारों की स्पर्धा शक्ति बहुत ही उन्नत हो गयी है। इस पर उन का कहना हैः

मुझे विश्वास है कि आगे अधिक से अधिक यूरोपीय देशों की सरकारें, कारोबार और आम नागरिक यह देख सकेंगे कि यूरोप में चीन के निवेश से उन की आर्थिक वृद्धि को प्रेरणा व जीवंट शक्ति मिलेगी, साथ ही स्थानीय रोजगारी व अन्य सामाजिक कार्यों को विकास के लिए अच्छी मदद मिलेगी। मुझे यकीन है कि इन कारणों से यूरोपीय संघ तथा यूरोपीय देशों में चीन का निवेश तेज गति से बढ़ता जाएगा।

2010 में विदेशों में चीन के पूंजी निवेश का पैमाना भी बहुत बढ़ा है, अनेक प्रकार के चीनी कारोबारों ने विदेशों में पूंजी का निवेश किया। वर्ष 2010 के अन्त तक चीन ने सारी दुनिया के 178 देशों व क्षेत्रों में कुल 16 हजार कारोबार खोले हैं जिन में चीन की निवेशित रकम 72. 7 फीसदी है। और एशिया और अफ्रीका के देशों में चीन के निवेश अलग अलग तौर पर 90 और 85 प्रतिशत तक पहुंचे।

अफ्रीका में चीन के निवेश के बारे में प्रेस प्रवक्ता शन तान यांग ने कहा कि असल में अफ्रीका में चीन के निवेश की कुल राशि केवल 4.1 फीसदी रही है, वर्ष 2010 में अफ्रीका में चीन के निवेश की रकम विदेशों में चीन की कुल निवेश रकम का मात्र 3.1 प्रतिशत बनती है, जो काफी कम है। इस की चर्चा में शन तानयांग ने कहाः

लेकिन, अफ्रीका में चीन के निवेश का व्यापक स्वागत किया गया है, क्योंकि वहां चीन के निवेश से न केवल अफ्रीका के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है, साथ ही अफ्रीका के सकल विकास को भी नयी प्रेरक शक्ति मिली है, खासकर अफ्रीका के संसाधन विकास, बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में चीन के निवेश से वहां के देशों को नयी नयी शक्ति मिली है। चीन अफ्रीका में संसाधनों के विकास के दौरान वहां के बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, श्रमिकों के प्रशिक्षण और स्थानीय प्रोसेसिंग उद्योगों के विकास में भी सहायता देता है, जिसे हार्दिक स्वागत प्राप्त हुआ है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040