चीन के वाणिज्य मंत्रालय, राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो और राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो द्वारा 6 सितम्बर को जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2010 में चीन का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नए रिकार्ड पर पहुंच गया, जो विश्व में पांचवें नम्बर पर है। इसे ले कर चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शेन डान यांग ने कहा कि यद्यपि विकास की गति तेज़ है, लेकिन चीन का विदेशी निवेश प्रारंभिक चरण में है।
शेन डान यांग ने कहा कि वर्ष 2010 के अंत तक चीन के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का कुल आकार 3 खरब 17 अरब 20 करोड़ डॉलर तक था,जो विश्व में कुल निवेश का 1.6 प्रतिशत है, लेकिन यह संख्या अमेरिका के पिछले एक साल के विदेशी निवेश से भी कम है।
शेन डान यांग ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट ने विश्व निवेश और चीनी निवेश पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। लेकिन मुख्य तौर पर वर्तमान आर्थिक स्थिति में चीनी उद्योगों द्वारा विदेशी निवेश के लिए बड़े मौके मौजूद हैं।