चीनी शिक्षा मंत्रालय के अध्यापक शिक्षा ब्यूरो के प्रधान शू थाओ ने 6 तारीख कहा कि चीन विभिन्न उपायों से ग्रामीण अध्यापकों की संख्या बढ़ा रहा है और इस दिशा में कुछ उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।
पता चला है कि वर्ष 2006 से चीनी शहरी अध्यापकों ने ग्रामीण शिक्षा कार्य में सहायता करनी शुरु की थी। वर्तमान में सहायता का पैमाना बड़ा हो रहा है। इधर के सालों में पेइचिंग और क्वांगतुंग आदि 18 प्रांतों व केंद्र शासित शहर के पांच हजार अध्यापकों ने ग्रामीण शिक्षा में सहायता दी है।युन्नान और क्वांग शी आदि 14 प्रांतों में भी 15 हजार शहरी अध्यापकों ने सहायता दी है।
वर्ष 2010 में केंद्रीय सरकार ने मीडिल व प्राईमरी स्कूलों के एक करोड़ अध्यापकों को शिक्षा देने में 55 करोड़ चीनी य्वान का निवेश किया।(होवेइ)