चीन का 15वां अतंर्राष्ट्रीय निवेश व व्यापार मेला 7 तारीख की सुबह दक्षिणी शहर श्यामन में उद्घाटित हुआ।100 से अधिक देशों व क्षेत्रों से हजारों की संख्या में मेहमान इस मेले में भाग ले रहे हैं।चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधित सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष ऊ पांग-क्वो और वाणिज्य मंत्री छन त-मिन इस के उद्घाटन-समारोह में उपस्थित थे।
छन त-मिन ने अपने बधाई संदेश में कहा कि 15 सालों के अध्ययन और व्यवहार से जाहिर है कि निवेश व व्यापार मेला विभिन्ने देशों की सरकारों और देशी व विदेशी उद्यमों की पसन्द का एक मंच बन चुका है,जिसकी चीन और विदेशों के बीच निवेश संबंधी सहयोग को बढाने में अहम भूमिका हो रही है।उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि मौजूदा मेला ऐसा एक मंच बनेगा,जिससे विभिन्न पक्षों को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने,अनुभवों का साझा करने,असवर से फायदा उठाने,सहयोग को गहराने और विकास को बढावा देने का मौका मिलेगा।
विदेशों के लिए चीनी खुलेपन-कार्य की एक मुख्य खिड़की और विश्व में सब से बड़े निवेश-मेलों में से एक होने के कारण वर्तमान मेले की ओर बहुत से देशी व विदेशी व्यापारी व उद्यमी आकर्षित हुए हैं।ताज़ा आकंड़ों के अनुसार इस में कुल 108 देशों व इलाकों और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की कोई 636 संस्थाएं भाग ले रही हैं।मेले के दौरान विभिन्न विषयों पर मंच और संगोष्ठियों जैसे 64 आयोजन भी किए जाएंगे।
यह मेला 65 हजार वर्गमीटर की परिधि में फैला है और 12 प्रदर्शनी-खंडों में बंटा है,जिन के कुल 3200 कक्ष हैं।