चीनी शिक्षा मंत्रालय के अध्यापक शिक्षा ब्यूरो के प्रधान शू थाओ ने 6 तारीख को कहा कि पूर्वस्कूली शिक्षा जनजीवन से जुड़ी एक बहुत महत्वपूर्ण परियोजना है।केंद्रीय सरकार से मिली पूंजी के सहारे शिक्षा मंत्रालय आने वाले पांच सालों में ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख नर्सरी अध्यापकों का प्रशिक्षण करेगा।
शू थाओ का कहना है कि चीनी राज्य-परिषद ने गत 31 अगस्त को आयोजित एक सभा में पूर्वस्कूली शिक्षा के समर्थन के लिए ज्यादा पूंजी निवेश करने को कहा। भावी पांच वर्षों में केंद्रीय वित्त मध्य व पश्चिमी इलाकों और उन पूर्वी इलाकों में जिन में आर्थिक कठिनाई है, पूर्वस्कूली शिक्षा का समर्थन करने के लिए 50 अरब चीनी य्वान का निवेश करेगा।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 तक चीन में नर्सरी अध्यापकों की संख्या 11 लाख 44 हजार थी, विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात 26 :1 है। नर्सरी अध्यापकों की योग्यता-दर 96.5 प्रतिशत है।(होवेइ)