चीनी सर्वौच्च जन न्यायालय के बौद्धिक संपदा अधिकार मामला अदालत के उप-न्यायधिश चिन ख शंग ने 6 तारीख को पेइचिंग में कहा कि,हाल में चीन में बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधी मामलों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है और जन न्यायालय के बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा के काम में नयी प्रगित हुई है।
ची ख शंग ने उसी दिन वर्ष 2011 पेटेंट सूचना सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2010 में पूरे देश में पेटेंट से संबंधित लगभग 42931 मामले दर्ज किए गए जोकि पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है। इनमें से 41718 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
उन्होनें कहा कि भविष्य में जन अदालत इन मामलों से संबंधित मुकदमों के निपटारे और विभिन्न प्रकार के पेटेंट से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए संबंधित नियमों को और मजबूत करेगी।