दक्षिणी चीन के श्यामन शहर में आयोजित पूंजी-निवेश संबंधी बैठक के दौरान एक न्यू ब्रीफिंग से पता चला है कि वर्ष 2010 में विदेशों में लगी चीनी पूंजी 3 खरब अमरीकी डाँलर से ऊपर रही।इस तरह विदेशों में चीनी कंपनियों की संपत्ति कुलमिला कर 15 खरब डाँलर तक पहुंची है।
6 सितम्बर को चीन के वाणिज्य मंत्रालय,राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो और राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा-प्रबंधन ब्यूरो के द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2010 में चीन ने विदेशों में सीधे तौर पर जो निवेश किया,वह 68 अरब 81 करोड़ डाँलर था और 2009 की समान अवधि से 21.7 प्रतिशत अधिक था।पिछले 9 सालों में विदेशों में चीनी पूंजी-निवेश बढता गया है।संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मलेन में प्रस्तुत 2011 की विश्व निवेश-रिपोर्ट के अनुसार 2010 में चीन ने विदेशों में जो सीधा निवेश किया,वह दुनिया का 5.2 हिस्सा बना और पहली बार जापान और ब्रिटेन को भी पछालकर पांचवें स्थान पर रहा।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तान-यांग ने कहा कि चीन ने विदेशों में विलय के लिए ज्यादा पूंजी-निवेश किया है।पिछले साल इस तरह का निवेश करीब 55 प्रतिशत की दर से बढा और इस साल के पूर्वार्द्ध में यह प्रतिशत बढकर 125 हो गया।