एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग यानी एपेक का पहला वन मंत्री स्तरीय सम्मेलन 6 सितंबर को पेइचिंग में शुरू हुआ। इस मौके पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने एशिया व प्रशांत क्षेत्र में वानिकी विकास व सहयोग बढ़ाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हरित विकास में जंगलों की अहम भूमिका है। वानिकी विकास में एपेक के सदस्य देशों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाएं है। हू चिनथाओ ने सुझाव दिए कि एशिया व प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देश वन निर्माण को मजबूत कर इसे आर्थिक व सामाजिक विकास की योजना में शामिल करेंगे, ताकि पारिस्थितिकी निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।
(ललिता)