लीबिया में युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के मामले में संयुक्त राष्ट्र को मुख्य भूमिका निभानी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में लीबिया की सहायता करनी चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग यु ने 6 सितंबर को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ लीबिया में तनाव कम करने और वहां शांति, सुलह और पुनर्निर्माण प्रक्रिया में मदद देने को तैयार है।
लीबिया की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि चीन वहां शीघ्र ही संघर्ष समाप्त कर राजनीतिक उपाय से संकट का समाधान किए जाने के पक्ष में है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लीबिया की स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता, एकता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन और लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के बीच संपर्क सुचारु रूप से जारी है। लीबिया की डावांडोल स्थिति अस्थाई है, लेकिन चीन लीबिया मैत्री हमेशा कायम रहेंगे। चीन लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद का सम्मान करता है और उसके साथ संपर्क जारी रखना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंध और आगे बढ़ सकें।
(दिनेश)