चीन सीरिया में वार्ता प्रक्रिया की बहाली का स्वागत करता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यू ने 6 सितंबर को कहा कि यह कदम तनाव कम करने के लिए लाभदायक होगा।
सीरिया में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय वार्ता 5 सितंबर को शुरू हुई, जिसका लक्ष्य इस में सीरियाई लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी है। इस बारे में च्यांग यू ने चीन का रुख प्रकट करते हुए कहा कि सीरिया में संकट राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए दूर किया जाना चाहिए। सीरिया के विभिन्न पक्षों को वार्ता व सलाह आदि माध्यमों से मसले का शांतिपूर्ण व उचित समाधान करना चाहिए।
(ललिता)