चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित वर्ष 2011 एशियाई राजनीतिक पार्टियों की विशेष बैठक 6 सितंबर को क्वांगशी प्रांत के नाननिंग शहर में समाप्त हुई, जिसमें"नाननिंग प्रस्ताव"भी पारित किया गया।
नाननिंग प्रस्ताव में कहा गया है कि एशियाई राजनीतिक पार्टियों को मौके को पकड़ते हुए मतभेद दूर कर आपस में सहयोग व्यापक व गहरा करने के लिए विश्वासबद्ध है। एशियाई राजनीतिक पार्टियों की विशेष बैठक को एक पार्टी व देश के प्रशासन विचार और विकास के अनुभव के आदान प्रदान के लिए एक विशेष मंच बनाया जाएगा।
बैठक की थीम"साझा-विकास का लाभ जनता के पास पहुंचाना"है, जिसके बारे में 27 देशों की 53 राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व प्रतिनिधियों ने ईमानदार आदान प्रदान व चर्चा की। उनका मानना है कि इस बैठक से एशियाई राजनीतिक पार्टियों के बीच आवाजाही, सहयोग, समझ और विश्वास मज़बूत होगा। वे एक साथ संपर्क मज़बूत कर अनुभव का आदान प्रदान करेंगे, ताकि वे एक साथ चुनौतियों का सामना कर समान विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकें।
(दिनेश)