6 सितम्बर को सातवां उत्तर पूर्व एशिया निवेश व व्यापार मेला उत्तर पूर्व चीन के चिलिन प्रांत की राजधानी छांगछुन में शुरू हुआ, जिस में चीन के साथ रूस, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया और जापान से आए हजारों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह सारी दुनिया के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने वाला एक शानदार व्यापार समारोह है।
चीनी वाणिज्य उप मंत्री च्यांग जङवी ने सातवें उत्तर पूर्व एशिया निवेश व व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर पूर्व एशिया मेला चीन सरकार द्वारा उत्तर पूर्व एशिया में आर्थिक व्यापारिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य में विकसित किया गया एक अहम मंच है, जो उत्तर पूर्व एशिया के विभिन्न देशों के बीच तथा उत्तर पूर्व एशिया व दुनिया के अन्य क्षेत्रों में व्यापार व निवेश बढ़ाने की अहम भूमिका निभाएगा। उप मंत्री च्यांग ने कहाः
चीन सरकार इस मेले के जरिए उत्तर पूर्व एशिया और चीन के उत्तर पूर्व इलाके के बारे में मूल्यवान आर्थिक व व्यापारिक सूचनाओं को सारी दुनिया तक पहुंचाना चाहती है और इस मेले के जरिए चीन, जापान व दक्षिण कोरिया के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण तथा इस क्षेत्र के देशों में द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाएगी तथा उत्तर पूर्व एशिया के गहरे सहयोग व आपसी लाभ वाले सहयोग के लिए ज्यादा योगदान देगी।
मौजूदा मेला सारी दुनिया केलिए खुली है और विश्व के अनेकों देशों ने इसमें भाग लिया है। मेले में 2600 प्रदर्शनी हालों की पचास फीसदी संख्या विदेशी व्यापारियों ने ले ली है। उत्तर पूर्व एशियाई देशों के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न मंचों में भाषण देंगे। जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जर्मनी आदि के 101 विश्व शक्तिशाली कारोबारों के उच्च स्तरीय अधिकारी मेले में उपस्थित हैं और 220 बड़े बड़े सहयोग मुद्दों के बारे में चर्चा होगी एवं विश्व के विभिन्न देशों के श्रेष्ठ व विशेष उद्योगों पर सहयोग के बारे में विचार विमर्श होगा।
इन के अलावा मौजूदा मेले में उत्तर पूर्व चीन विकास प्रदर्शनी हॉल, हांगकांग हॉल, थाईवान हॉल, उत्तर पूर्व एशियाई देशों का उत्पाद हॉल, खाद्य व दवा हॉल, विज्ञान तकनीक एवं ई-सूचना हॉल आदि भी खोले गए हैं जो उत्तर पूर्व एशियाई देशों के लिए निवेश व आदान प्रदान का एक मंच प्रदान करता है।
मौजूदा मेले में जापान मुख्यतः अपने पर्यटन संसाधन का प्रचार करता है। जापान के टोटोरी जिले के एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि जापान में भूकंप के बाद पर्यटन बाधित हुआ, वे चाहते हैं कि मौजूदा मेले के जरिए विदेशी यात्रियों को टोटोरी काउंटी के समृद्ध पर्यटन संसाधनों से अवगत कराएं। उन्होंने कहाः
हम इस मेले के माध्यम से विदेशी लोगों को टोटोरी से अवगत कराना चाहते हैं और आशा करते हैं कि चीनी पर्यटक हमारी काउंटी आएंगे, टोटोरी के निवासी बहुत ही सीधे सादे और मिलनसार हैं और वहां बहुत से दर्शनीय स्थल मिलते हैं। चीन एक विशाल बाजार है, हम उस के साथ ज्यादा सहयोग करना चाहते हैं। जापान में भूकंप आने के बाद चीन ने उसे बहुत सारी सहायता दी हैं, मैं तहेदिल में चीन की मदद के लिए उसे धन्यवाद देता हूं।
उत्तर पूर्व एशिया निवेश व व्यापार मेले के नियमित आयोजन से उत्तर पूर्व एशियाई देशों में सहयोग व आदान प्रदान के मौके लगातार बढ़ते गए और सहयोग की व्यवस्था परिपक्व होती जा रही है। उत्तर कोरिया के व्यापार उप मंत्री श्यो जेई फाउल ने पांचवें मेले में कहा था कि परिपक्व हो रही उत्तर पूर्व एशिया सहयोग व्यवस्था के चलते वहां के देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग तथा साझे विकास का मौका संपन्न हुआ है और इस के तहत इस साल के जून माह में उत्तर कोरिया और चीन के बीच लोश्यान आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र का विकास किया गया, यह क्षेत्र चीन व रूस से जुड़ा है, जो उत्तर पूर्व एशिया क्षेत्र के विकास के लिए नयी प्रेरक शक्ति देगा, साथ ही विश्व अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सकारात्मक भूमिका अदा करेगा।
उत्तर पूर्व एशियाई देशों में प्राकृतिक संसाधन, पूंजी, उद्योग तथा विज्ञान तकनीकों की श्रेष्ठता मौजूद है और वे एक दूसरे के प्रबल पूरक हैं, इसलिए सहयोग की बड़ी संभावनाएं हैं। चीन का उत्तर पूर्व क्षेत्र उत्तर पूर्व एशिया क्षेत्रीय सहयोग के लिए अग्रिम द्वार का काम आता है। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप निदेशक सुन चीकांग ने पांचवें मेले में कहा था कि चीन उत्तर पूर्व भाग के चार प्रांतों के सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक क्षेत्रों के विकास पर बल देगा और सीमावर्ती क्षेत्र की खुली व्यवस्था कायम करेगा। उन्हों ने कहाः
चीन सक्रिय रूप से वहां के ओद्योगिक सहयो व सांस्कृतिक क्षेत्र में सहयोग तथा सीमापार बुनियादी निर्माणों के विकास को बढाएगा और उत्तर पूर्व एशिया में श्रेष्ठ यातायात व परिवहन जाल बिछा देगा और सेवा व्यवस्था को सुधारेगा और सीमावर्ती क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को गहराई में विकसित कर सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को कल्याण बढ़ा देगा।